फाइलेरिया की दवा खाने से बच्चे हुए बीमार, पहुंचाया गया सदर अस्पताल
बीआर दर्शन। बक्सर
इटाढ़ी प्रखंड के चिलबिला मध्य विद्यालय में फाइलेरिया की दवा खाने से कई बच्चे बीमार हो गए। बच्चो को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इटाढ़ी में कराया गया। गंभीर रूप से बीमार बच्चों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। बच्चो की स्थिति में सुधार बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही कुकुढ़ा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि भी पहुंच गए।
मिली जानकारी के मुताबिक सरकार के निर्देश पर सभी स्कूलों में बच्चों को फाइलेरिया की दवा खिलाया जा रहा है। शुक्रवार को दोपहर मध्य विद्यालय चिलबिला में आशा कर्मी के द्वारा दवा खिलाया गया। दवा खाने के बाद एक-एक करके बच्चों का तबीयत खराब होने लगा। स्कूल के शिक्षकों ने ग्रामीणों के सहयोग से सभी बच्चों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इटाढ़ी में पहुंचाया गया। जहां से अजीत कुमार, मैना कुमारी, अंजलि कुमारी, जितेन्द्र कुमार, शेषनाथ, विशाल कुमार, शिवम कुमार, रौशनी कुमारी, पिंकी कुमारी, खुशी कुमारी, प्रियंका कुमारी और पंकज कुमार को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। बच्चो ने बताया कि दवा खाने के कुछ देर बाद सिरदर्द होने लगा। शरीर शिथिल पड़ने लगा। कुछ बच्चों ने उल्टी की भी शिकायत किया। सदर अस्पताल के चिकित्सकों के मुताबिक बच्चों की स्थिति में सुधार है। चिकित्सकों ने बताया कि फाइलेरिया की दवा खाने से कुछ बच्चों को सिरदर्द और उल्टी-दस्त की शिकायत हो सकती है। इसमें घबराने वाली बात नहीं है। वहीं रोगी कल्याण समिति के सदस्य डॉ मनोज यादव सदर अस्पताल पहुंच बच्चों की स्थिति की जानकारी ली।