मां से पैसा लेकर समोसा खरीदने जा रहे सगे भाइयों की डूबने से मौत
बीआर दर्शन। बक्सर
डुमरांव अनुमंडल के वासुदेवा ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत आथर गांव में नहर में डूबने से सगे भाइयों की मौत हो गई। घटना के बाद पुरे गांव में मातम पसर गया। बच्चे घर से समोसा खरीदने के लिए पैसा लेकर निकले थे।
मिली जानकारी के मुताबिक आथर गांव के संतोष ठाकुर के पुत्र शशिरंजन 5 वर्ष और रविरंजन 2 वर्ष सोमवार की शाम अपनी मां से चाकलेट खरीदने के लिए पैसा लेकर निकले थे। दोनों नहर पार स्थित दुकान पर जा रहे थे। अनुमान लगाया जा रहा है कि नहर पार करने के दौरान दोनों पानी में गिर गए। गहरे पानी में डूबने से सगे भाइयों की मौत हो गई। शव नहर में लगे जाल में फंसा हुआ था जिससे पानी का बहाव रुक गया था। ग्रामीणों ने जब पानी का बहाव खोलने पहुंचे तो शव मिला। शव मिलते ही पुरे गांव में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पर पहुंचे मृतक के परिजन नहर किनारे ही बेसुध हो गए थे। कल्पना देवी और दादा बिहारी ठाकुर घटना के बाद से ही रह रहकर अचेत हो जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि संतोष ठाकुर विदेश में नौकरी करता है। जबकि गांव का माहौल गमगीन बना हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही वासुदेव ओपी थाने की पुलिस ने शवो को कब्जे में ले पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। थाना प्रभारी विष्णु कुमार ने बताया कि मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।