ड्यूटी में तैनात चिकित्सक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, शोक सभा का हुआ आयोजन
रघुनाथपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कार्यरत थे मृतक चिकित्सक ब्रेन हेमरेज या हत्या, जांच में जुटी पुलिस
बीआर दर्शन। बक्सर
रघुनाथपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी राजेश गुप्ता की संदेहास्पद परिस्थिति में मौत हो गई है। शुक्रवार की सुबह अपने कार्यालय में मृत पाए गए। चिकित्सक के मौत के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को दी गई। पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
मिली जानकारी के मुताबिक रघुनाथपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ राजेश गुप्ता बीती रात आम दिनों की तरह ही अपने कार्यालय कक्ष में थे। वह कार्यालय कक्ष में सोये हुए थे। बताया जाता है कि रात तकरीबन 2:30 बजे कुछ कर्मियों से उनकी बातचीत भी हुई थी । शुक्रवार की सुबह सफाई कर्मी के उनके कार्यालय कक्ष में पहुंचे तो उन्हे मृत्यु का पता चला।
रघुनाथपुर स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजेश का लापरवाह चिकित्सकों से हमेशा विवाद होता रहता था। कुछ महीनो पूर्व उनका एक वीडियो भी वायरल हुआ था जिसमें वह सिगरेट पीते और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए देखे जा रहे थे। वह अवसाद में रहते थे।
मौके पर पहुंचे एसपी ने कहा कि चिकित्सा प्रभारी के कमरे की कुंडी अंदर से बंद नहीं थी। फिलहाल सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है। चिकित्सक की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग में शोक की लहर दौड़ गई। सदर अस्पताल में चिकित्सकों और कर्मियों ने शोक सभा का आयोजन कर दुःख व्यक्त किया।