नगर भवन में मनाया गया रोटरी का 42वां अधिष्ठान समारोह
कोषाध्यक्ष ने पिता की स्मृति में स्टेशन पर यात्रियों के लिए दिया व्हील चेयर मेथोडिस्ट हास्पीटल प्रतापसागर में डायलिसिस की मिलेगी सुविधा
बीआर दर्शन। बक्सर
शहर के नगर भवन में मंगलवार को रोटरी के 42 वें अधिष्ठापन समारोह मनाया गया। समारोह में शिरकत करने के लिए डिस्ट्रिक्ट ३२५० के मंडलाध्यक्ष रो॰ शिव प्रकाश बागड़िया एवं प्रथम महिला रो॰ रंजना बागड़िया पहुंचे।
मंडलाध्यक्ष असिस्टेंट गवर्नर रो॰ सत्येन्द्र कुमार सिंह एवं पूर्व अध्यक्ष रवि किरण के साथ प्रथम आधिकारिक कार्यक्रम सुबह रोटरी जगदीश आई हॉस्पिटल डुमराँव के भ्रमण के साथ शुरू हुआ। तत्पश्चात वे बक्सर पहूँच कर रोटरी सहेली भवन में कार्यक्रम में शिरकत किये। उसके बाद नगर भ्रमण करते हुए नाथ बाबा मंदिर पर रोटरी बक्सर के द्वारा संचालित शुद्ध शीतल जल प्याऊ के निरीक्षण करते हुए रोटरी रेल पार्क पहूँचे। रोटरी बक्सर के सभी सदस्यों के साथ मुख्य कार्यक्रम स्थल नगर भवन पहुँचे वहाँ पर रोटरी बक्सर, रोट्रेक्ट बक्सर, उज्ज्वल महिला रोट्रेक्ट क्लब पदाधिकारीयों के साथ आधिकारिक बैठक किये। जिसमें रो॰ अध्यक्ष राजेश केशरी सचिव साहिल, प्रदीप कुमार, प्रदीप जायसवाल, संजय सर्राफ़, दीपक अग्रवाल, टी॰ एन॰ चौबे, ज्योति जोशी, आशुतोष अस्थाना, अनिल मानसिंहका, सुमित मानसिंहका , सौरभ तिवारी, मीना सिंह, रवि निर्मल, अमर नाथ, अनिल जायसवाल, मोहन जी , धर्मेंद्र सिंह, इफ़्तार अहमद एवं दोनों रोट्रेक्ट के अध्यक्ष/ सचिव के साथ सभी सदस्यों की सहभागिता रही, रोटरी बक्सर द्वारा इस सत्र में मेथोडिस्ट हॉस्पिटल प्रतापसागर में डायलिसिस सेन्टर स्थापित करने का निर्णय काफ़ी सराहनीय रहा।
पिता के स्मृति में दिया व्हील चेयर:
रो॰ कोषाध्यक्ष अनिल मानसिंहका ने अपने पिता के स्मृति में स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए व्हील चेयर दिया। उन्होंने ने बताया कि मरीज और असहाय यात्रियों की सुविधा के लिए व्हील चेयर रेल स्टेशन प्रबंधक राजन कुमार को सौंपा गया है।