Uncategorized

सदर अस्पताल में अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ आरंभ हुआ ब्लड बैंक

मरीज के परिजनों को नहीं लगानी पड़ेगी दौड़  ब्लड स्टोरेज की क्षमता और बेड की संख्या बढ़ाई गई

सदर अस्पताल में आरंभ हुए ब्लड बैंक में रक्तदान करते स्वास्थ्य कर्मी

बीआर दर्शन। बक्सर

डीएम अंशुल अग्रवाल के निर्देश के चार दिन बाद रक्त अधिकोष केंद्र पुराना अस्पताल परिसर से नए सदर अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया। जिसमें कई सुविधाएं भी बढ़ा दिया गया है। सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक का उद्घाटन डीएम ने फीता काटकर किया। उदघाटन के पश्चात स्वेच्छिक लोगो ने रक्तदान भी किया। डीएम ने नए ब्लड बैंक की सुविधाओ का निरीक्षण भी किए।

डीएम ने जानकारी देते हुए कहा कि सदर अस्पताल से ब्लड बैंक की दूरी लगभग 5 किलोमीटर की होने से मरीजों के परिजनों को काफी परेशानियां होती थी। जिसको देखते हुए निर्देशित किया गया था। सदर अस्पताल में भर्ती मरीजों को बगैर देर हुए उपलब्ध हो जाएगा।

रेडक्रास के सचिव श्रवण तिवारी ने बताया कि ब्लड बैंक का भवन काफी जर्जर हो गया था। वही मरीजों को भी काफी परेशानी होती थी। सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में 160 की जगह 302 यूनिट ब्लड रखने की सुविधा है। सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में 6 बेड लगा हुआ है जिसमे एक साथ छह लोग रक्तदान कर सकते है। मौके पर सिविल सर्जन डॉ. सुरेश चंद्र सिन्हा, एसडीओ धीरेंद्र मिश्रा, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. भूपेंद्र नाथ, अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. आरके गुप्ता, डीपीएम मनीष कुमार, आपदा प्रभारी हनुमान प्रसाद अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, अस्पताल प्रबंधक दुष्यंत सिंह समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button