अपराधियों ने लूट की वरदात को दिया अंजाम, 24 घंटे में हुए गिरफ्तार
राजपुर थाना क्षेत्र के चौबे के छावनी के समीप हुई वरदात 24 घंटे के अंदर पुलिस ने किया उद्भेदन, पांच गिरफ्तार
बीआर दर्शन। बक्सर
बक्सर पुलिस ने लूट की एक घटना का त्वरित उद्भेदन करते हुए 24 घंटे के अंदर पांच लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने लूट के रुपए भी बरामद कर लिया। साथ ही लूट में प्रयुक्त दो बाइक भी बरामद किया। पुलिस गिरफ्तार अपराधियों का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है।
एसपी मनीष कुमार ने बताया कि 15 जून को धनसोई थाना क्षेत्र के गोवही डेरा निवासी मनोज चौधरी चौसा के इंडियन बैंक एटीएम से 10 हज़ार रुपये की निकासी कर अपने छोटे भाई के साथ बाइक पर वापस अपने घर जा रहे थे। इसी बीच चौबे के छावनी के समीप दो बाइक पर सवार पांच की संख्या में अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर उनसे से 11, 250 रूपए और मोबाइल लूट लिया। मामले में राजपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई। एसपी ने टीम का गठन किया। टीम ने यूपी बिहार के पांच को गिरफ्तार किया। जिनके पास लूटी गई रकम में से 10, 300 रुपये भी बरामद कर लिए गए हैं। गिरफ्तार अपराधियों में उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिला के कुतुबपुर निवासी अनिल राय का पुत्र विकास राय, राजपुर थाना क्षेत्र के सरेंजा गांव निवासी मुक्तेश्वर चौहान का पुत्र दिनेश चौहान, उसी गांव के स्वर्गीय अभय नारायण चौहान का पुत्र नीरज चौहान, दीनबंधु चौहान का पुत्र चंदन कुमार चौहान तथा विजय चौहान का पुत्र राकेश चौहान शामिल है। एसपी ने कहा कि कांड के उद्भेदन में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा।