नाबालिक छात्रा को लेकर फरार शिक्षक, बक्सर स्टेशन से बरामद
छात्रा के परिजनों ने दर्ज कराई थी एफआईआर, पुलिस ने किया गिरफ्तार
बीआर दर्शन। बक्सर
धनसोइ थाना क्षेत्र के एक कोचिंग के शिक्षक अपनी ही छात्रा को लेकर फरार हो गया। देर शाम तक जब छात्रा घर नही पहुंची तो परिजनों ने इसकी शिकायत थाना को दी गई। जिसके बाद पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनो को बक्सर स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि छात्रा शिक्षक से प्यार करने और उसी से शादी के लिए जिद पर अड़ी हुई थी। शिक्षक को धनसोइ थाना की पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
बताया जाता है कि स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव में गोरख सिंह 21 वर्ष कोचिंग चला रहा था। इसी दौरान कोचिंग में गांव के ही दसवीं में पढ़ने वाली एक छात्रा को पढ़ाते पढ़ाते प्यार हो गया हैं, और उसको लेकर फरार हो गया। इस मामले को लेकर छात्रा के पिता द्वारा कोचिंग संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी सेल की मदद से कोचिंग संचालक के साथ छात्रा को बक्सर रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया। धनसोइ थानाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश सिंह ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर युवक को जेल भेज दिया गया। परिजनों ने नाबालिग को बहला फुसलाकर शादी के नीयत से लेकर फरार होने का आरोप लगाया था। छात्रा का कोर्ट में बयान दर्ज कराने के बाद परिजनों को सौप दिया गया है।