कलेक्ट्रेट राेड स्थित कपड़े की दुकान में लगी आग, लाखाें का हुआ नुकसान
बीआर दर्शन | बक्सर
शहर के कलेक्ट्रेट रोड स्थित कोर्ट के पश्चिम मार्केट स्थित कपड़े की दुकान में साेमवार की देर शाम आग लग गई। आगलगी की सूचना फायर बिग्रेड काे दी गई। सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की दाे वाहन माैके पर पहुंच गई। फायर बिग्रेड के कर्मियाें ने अथक प्रयास से आग पर काबु पाया। आगलगी की घटना का कारणा शार्ट-सर्किट बताया जा रहा है। घटना में करीब तीस लाख का नुकसान की बात बताई जा रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक शहर के रजनीश श्रीवास्तव कलेक्ट्रेट राेड में कुसुम गारमेंट्स नाम से दुकान का संचालन करते थे। साेमवार की शाम दुकान काे बंद कर घर चले गए। देर शाम अचानक से दुकान से आग की लपटें निकलने लगी। आसपास के लाेगाें ने इसकी सूचना तत्काल दुकानदार काे दिया। दुकानदार माैके पर पहुंच गया। घटना की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की दाे वाहन माैके पर पहुंच गई। दमकल कर्मियाें ने अथक प्रयास के बाद आग पर काबु पाया। आसपास के लाेगाें ने बताया कि सूचना मिलने के बाद काफी कम समय के अंदर फायर बिग्रेड की टीम माैके पर पहुंच गई। टीम में अगर देरी हाेती ताे आसपास के अन्य दुकानाें काे भी आग अपने चपेट में ले लेती। आग अगर अन्य दुकानाें काे अपने चपेट में लेती ताे काफी नुकसान हाेने की बात कही जा रही है। दुकानदार ने बताया कि आगलगी की घटना में करीब तीस लाख का नुकसान हुआ है। घटना की सूचना पुलिस काे भी दी गई है।