तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार काे मारी टक्कर, महिला समेत बच्ची की माैत
मुंडन संस्कार में शामिल हो बाइक से गांव लौट रही थीं महिला घटना के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर हुआ फरार

बीआर दर्शन | बक्सर
बक्सर-आरा एनएच 922 पर पड़री गांव के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक सवार काे टक्कर मार दिया। घटना में बाइक पर सवार एक बच्ची की माैत माैके पर ही हाे गई वहीं बाइक पर सवार तीन अन्य जख्मी हाे गए। गंभीर रुप से जख्मी महिला की माैत इलाज के लिए पटना ले जाने के क्रम में हाे गई। घटना की सूचना मिलते ही औद्याैगिक थाना पुलिस माैके पर पहुंच गई। पुलिस ने मृतक महिला और बच्ची के पाेस्टमार्टम के बाद शव परिजनाें काे साैंप दिया गया। पुलिस घटना की एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक डुमरांव थाना क्षेत्र के एकाैनी गांव के प्रेमशंकर पासवान की पत्नी किरण देवी अपने भाई के बच्चे के मुंडन संस्कार में भाग लेने के लिए बक्सर रामरेखाघाट पहुंची थी। किरण के साथ उनकी दाे बेटियां भी थी। मुंडन संस्कार के बाद किरण अपने भाई कुश पासवान के साथ अपने दाेनाें बच्चियाें काे लेकर बाइक से गांव लाैट रही थी। पड़री गांव के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दिया। टक्कर में पांच वर्षीय बच्ची अनु कुमारी की माैत माैके पर ही हाे गई। वहीं किरण गंभीर रुप से जख्मी हाे गई। वहीं कुश और एक अन्य बच्ची आंशिक रुप से जख्मी हाे गई। गंभीर रुप से जख्मी किरण काे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया। पटना ले जाने के क्रम में महिला की माैत रास्ते में ही हाे गई। पुलिस ने महिला और उनकी बच्ची के शव काे कब्जे में लेकर पाेस्टमार्टम के बाद परिजनाें काे साैंप दिया गया। घटना के बाद परिजनाें का राे-राे कर बुरा हाल हाे गया। मृतक महिला के पति मुंबई रेलवे में कार्यरत है। उसके सामने पत्नी और बच्ची की माैत के बाद सदमाग्रस्त हाे गया। परिजन किसी तरह से उसे समझाने के प्रयास में जुटे रहे। औद्योगिक थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि मामले में ट्रक चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।