इटाढ़ी राेड में हुकहां के समीप यात्रियाें से भरी तेज रफ्तार बस पलटी, चार हुए जख्मी

बीआर दर्शन | बक्सर
इटाढ़ी-धनसाेई सड़क मार्ग पर हुकहां के समीप बक्सर से दिनारा के तरफ जा रही तेज रफ्तार बस अनियंत्रित हाेकर पलट गई। बस में सवार यात्री जख्मी हाे गए। आसपास के लाेगाें के मदद से गंभीर रुप से जख्मी चार काे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया। सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रुप से जख्मी दाे महिला समेत तीन काे पटना रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस माैके पर पहुंच गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटना के बाद चालक बस छाेड़कर फरार हाे गया।
मिली जानकारी के प्रकाश ट्रैवल्स की बस गुरुवार की दाेपहर करीब दाे बजे बक्सर से दिनारा के लिए जा रही थी। बस काफी तेज रफ्तार में थी। हुकहां के समीप बस चालक ने बस से अपना नियंत्रण खाे दिया। बस खेत में पलट गई। बस में सवार सभी लाेग जख्मी हाे गए। बस में सवार पुर्व जिला पार्षद महदह निवासी बीरबल रजक (50 वर्ष), नया भोजपुर निवासी 9 वर्षीय बच्ची अंजली कुमारी, इटाढ़ी निवासी 60 वर्षीय महिला जानकी देवी, नदांव निवासी 29 वर्षीय महिला नीलम देवी शामिल हैं| गंभीर रुप से जख्मी तीन लाेगाें काे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थानाध्यक्ष राहुल कुमार माैके पर पहुंच गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि बस चालक फरार हाे गया है। मामले में एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
युवक ने बच्ची काे पहुंचाया अस्पताल
इटाढ़ी राेड में हुए सड़क दुर्घटना के बाद सभी जख्मी सड़क पर गिरे पड़े थे। उसी दाैरान एक अन्य बस में सवार खरहना गांव के धर्मवीर सिंह बक्सर से अपने गांव जा रहा था। युवक ने गंभीर रुप से जख्मी बच्ची काे तत्काल उठाकर सदर अस्पताल पहुंचाया। युवक के मदद काे आगे बढ़ता देख अन्य लाेगाें ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया। मुफस्सिल थानाध्यक्ष ने बताया कि सड़क दुर्घटना के बाद लाेगाें काे मदद के लिए तत्काल आगे आकर लाेगाें की जान बचानी चाहिए। उन्हाेंने युवक के कार्य की सराहना किया।