थाना से चंद मीटर पर चल रहा था सेक्स रैकेट, तीन जोड़े गिरफ्तार
डुमरांव थाना के समीप कलावती लाॅज में चल रहा था देह-व्यपार एसपी के निर्देश पर पुलिस टीम ने की छापेमारी, संचालक गिरफ्तार
बीआर दर्शन। बक्सर
डुमरांव थाना क्षेत्र के स्थानीय नगर के कलावती लॉज में चल रहे सेक्स रैकेट उद्भेदन पुलिस ने किया। पुलिस ने मौके से तीन महिलाओं के साथ तीन पुरुषों को भी गिरफ्तार किया। छापेमारी की भनक मिलते ही आसपास के होटलों में अफ़रातफ़री मच गई। मामले में लॉज संचालक और उनके पुत्र को गिरफ्तार कर लॉज को सील कर दिया गया।
डुमरांव थाना से महज 100 मीटर दूर स्थित कलावती लाॅज में सेक्स रैकेट का संचालन हो रहा था। जहां दूर-दूर से लोग पहुंचते और अनैतिक कार्य करते हैं। स्थानीय पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं होने पर लोगो ने इसकी सूचना एसपी को दिया। एसपी मनीष कुमार ने टीम की गठन कराकर जब होटल में छापेमारी की तो तीन महिलाओं के साथ तीन पुरुषों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया है।जांच के दौरान होटल से कई आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई हैं। पुलिस ने लॉज के संचालक विजय चौधरी और उनके पुत्र अनुराग उर्फ बब्बू को गिरफ्तार कर लॉज को सील कर दिया गया है। गिरफ्तार सभी महिला और पुरुष को जांच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। एसपी ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।