भतीजा बन जमाया विश्वास, नशा खिलाकर लूट लिया पांच लाख की संपत्ति
कोरान सराय थाना क्षेत्र के चुआड़ गांव में नशा खिलाकर परिवार को लूटा शनिवार को होश में आने पर पीड़ित परिवार ने सुनाया दर्द
बीआर दर्शन। बक्सर
कोरानसराय थाना क्षेत्र के चुआड़ गांव में शुक्रवार को नशीले खाद्य पदार्थ खिलाकर चोरी की घटना को लेकर स्थानीय थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई। घटना को अंजाम देने वाला व्यक्ति पिछले दो सालों से परिवार के संपर्क में था। एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।
बता दें कि शुक्रवार को चुआड़ गांव के सुरेंद्र पांडेय के साथ उनके पूरे परिवार को नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया गया था। परिवार के बेहोशी के बाद घर से गहने समेत करीब पांच लाख रुपए के समान की चोरी कर लिया गया। स्थानीय लोगों के मदद से सभी का इलाज कराया गया। शनिवार को पीड़ित ने पुलिस को सारी बात बताई।
पीड़ित सुरेन्द्र पांडेय ने पुलिस को बताया कि कुछ माह पूर्व ट्रेन के सफर में एक व्यक्ति से संपर्क हुआ। उसने खुद को आरा जिले के अगिआंव थाना क्षेत्र के बनौली का निवासी बताया था। उसने पहले घरवालों के साथ प्रगाढ़ता को मजबूत किया और फिर इस तरह की घटना को अंजाम देकर आसानी से निकल भागा। आरोपी ने तकरीबन 32 हजार नगद समेत करीब पांच लाख रुपयों की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया है। पीड़ित परिवार ने सारी जानकारी पुलिस को दी। आरोपी काफी कम समय में सुरेन्द्र पांडेय समेत पूरे परिवार को अपने भरोसे में ले लिया था। आरोपी यज्ञ देखने का बहाना कर उनके घर पहुंचा था।थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।