जिला में धुमधाम से मनाई गई ईद, अमन- चैन की मांगी दुआ
मस्जिदों में नमाज अदा करने के बाद गले मिल दी बधाई ईद को लेकर सुरक्षा के रहे कड़े प्रबंध, जगह - जगह पुलिस तैनात
बीआर दर्शन। बक्सर
ईद पर्व पुरे जिला में धूमधाम से मनाया गया। ईदगाहों और मस्जिदों में नमाज अदा कर अमन-चैन की दुआ मांगी गई। पर्व को लेकर प्रशासनिक व्यवस्था भी चुस्त-दुरुस्त रही। लोगों ने नमाज अदा करने के बाद ईद की मुबारकबाद दी।
शहर के विभिन्न मस्जिदों और ईदगाहो में ईद की नमाज अदा की गई। एक महीने की इबादत के बाद ईद पर सुबह से ही मस्जिदों में रौनक दिखी। इस मौके पर नगर के मेन रोड स्थित बड़ी मस्जिद, कचहरी मस्जिद, मुसाफिर गंज, गजाधर गंज, मस्जिद गुलाम हुसैन शाह सोमेश्वर स्थान चरित्रवन, कर्बला मस्जिद सेंट्रल जेल, शाही मस्जिद सराय फाटक, नूरी मस्जिद सोहनी पट्टी, जुल्फजल मस्जिद खलासी मुहल्ला, रेहलवाली मस्जिद नई बाजार, मस्जिद नालबन्द टोली, मस्जिद सिविल लाइन, मस्जिद दर्जी मुहल्ला, मदीना मस्जिद खलासी मुहल्ला, दूध पोखरी कब्रिस्तान,कोइरपुरवा में निर्धारित समय पर विशेष नमाज अदा की गयी।
कई जगहों पर ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जबकि सभी धर्म समुदाय के लोग एक दूसरे से गले मिलकर बधाई देते रहे। इस दौरान बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा था। बड़ी मस्जिद के पास अनुमंडल पदाधिकारी, एसडीपीओ गोरख राम, बीडीओ दीपचंद जोशी, सर्किल इंस्पेक्टर मुकेश कुमार, नगर थानाध्यक्ष दिनेश मालाकार समेत सैकड़ों पुलिस कर्मी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहे। नमाज के बाद एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाई दी एवं अपने हैसियत के मुताबिक गरीबों को दान भी दिया। नमाज अदा के पहले मस्जिद के इमाम ने कहा कि इस मुबारक महीने में खुदा अपने बंदों को बहुत ज्यादा नवाजता है। नमाज के बाद सभी लोग अपने अपने घर पहुंचे जहां हर एक घरों पर हिंदू समुदाय के भी दोस्त मित्र सेवईया खाने पहुंचे। जो की सिलसिला देर रात तक जारी रहा।
ईद पर्व की बधाई देने को लेकर नेताओं का जमावड़ा लगा रहा। सदर विधायक संजय कुमार तिवारी, युवा नेता रामजी सिंह समेत अन्य कई नेता बड़ी मस्जिद समेत कई जगहों पर पहुंचकर लोगों को ईद की बधाई दी। उन्होंने कहा कि ईद हमें भाईचारा और अमन की प्रेरणा देता है। इस मौके पर हमें आपसी भेदभाव भुलाकर समाज में सदभाव बनाए रखने का संकल्प लेना चाहिए।