हेठुआ में हर्ष फ़ायरिंग से जख्मी युवक का इलाज के दौरान मौत , जांच में जुटी पुलिस
रविवार को विवाह कार्यक्रम में किया जा रहा था हर्ष फ़ायरिंग फायरिंग में जख्मी युवक की मौत, थाना पर शव लेकर पहुंचे परिजन
बीआर दर्शन। बक्सर
जिले के राजपुर थाना के हेठुआ गांव में हर्ष फ़ायरींग के दौरान जख्मी युवक की मौत इलाज के क्रम में हो गई। परिजन शव लेकर थाना पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले में कानूनी कार्रवाई में जुट गई है।
बता दे कि राजपुर थाना क्षेत्र के हेठुआ गांव के निवासी ब्रजेश सिंह के घर रविवार की रात वैवाहिक कार्यक्रम चल रहा था। कार्यक्रम में भोजपुरी के कलाकारों का प्रोग्राम चल रहा था। प्रोग्राम में हर्ष फ़ायरींग भी किया जा रहा था। इसी दौरान गांव के ही अमरजीत नोनिया को गोली लग गई। गोली लगते ही बरात में अफरा-तफरी मच गया। जख्मी को लोग लेकर आनन-फानन में किसी निजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराया।जहां से बेहतर इलाज के लिए परिजन वाराणसी लेकर चले गए। जहां मंगलवार को जख्मी की मौत हो गई। मौत के बाद परिवार में मातम पसर गया। परिजन मामले में कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे।