मामूली विवाद को लेकर धारदार हथियार से दूकानदार पर हमला, बची जान

बीआर दर्शन | बक्सर
राजपुर थाना क्षेत्र के कनेहरी गांव में मामुली विवाद को लेकर एक युवक ने धारदार हथियार से दुकानदार पर हमला कर दिया। जख्मी दुकानदार को इलाज के लिए राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद दुकानदार को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। जख्मी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। घटना की सूचना राजपूर पुलिस को दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक कनेहरी गांव में दुर्गा पूजा मनाया जा रहा है। गांव के बिहारी केशरी पूजा पंडाल के समीप जलेबी का दुकान किए थे। ज़ख्मी ने बताया कि मंगलवार को उनका पुत्र तियरा बाजार में दूकान के लिए समान लाने गया था। समान लाने के क्रम में गांव के ही एक युवक कल्लू राय ने उसके साथ मारपीट किया। जिसकी शिकायत उसके परिजनों से की। शिकायत करने से गुस्साए कल्लू अपने एक अन्य साथी के साथ दुकान पर पहुंच उनपर धारदार हथियार से हमला कर दिया। आरोपी ने कंधा और पैर पर हमला किया था जिसमें गंभीर रूप से जख्मी हो गए। राजपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि मारपीट की सूचना मिलने पर पुलिस टीम को जांच के लिए मौके पर भेजा गया था। मामले में एफआईआर दर्ज कराए जाने के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।