घर के नजदीक खेल रही बच्चियों पर गिरा दिवाल, एक की मौत चार जख्मी

बीआर दर्शन | बक्सर
नगर के शांति नगर मोहल्ले में घर के बाहर खेल रही बच्चियों पर दीवार गिर गया। दीवाल के मालपे में दबाने से एक बच्ची की मौत हो गई जबकि तीन अन्य जख्मी हो गई। ज़ख्मियों का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। बच्ची की मौत के बाद परिजनों का रो रो का बुरा हाल हो गया।
मिली जानकारी के मुताबिक शांति नगर मोहल्ले के स्व रंजित साह की पुत्री शिवानी कुमारी और प्रिया कुमारी, लालबाबू शाह की पुत्री सोनी कुमारी और शिव कुमार की पुत्री नेहा कुमारी एक दीवाल के पास खेल रही थी। अचानक दीवाल भर भराकर खेल रही बच्चियों के ऊपर गिर गया। सभी बच्चियों दीवार के मलबे में दब गई। आसपास के लोगों ने बच्चियों को मॉल में से निकाल सदर अस्पताल पहुंचाया। सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने एक बच्ची को मृत घोषित कर दिया। वहीं अन्य जख्मी बच्चियों का इलाज चल रहा है। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।