कुएं में गिरने से किशोर की मौत, परिवार में पसरा मातम

बीआर दर्शन | बक्सर
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कठघरवा गांव में गुरुवार की देर शाम कुआं में गिरने से एक किशोर की मौत हो गई। गांव के ही पूर्व चौकीदार के नाती तथा लालू यादव के पुत्र मुन्ना यादव उर्फ टेलहु (14 वर्ष) की कुएं में गिरने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया।
ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक मुन्ना यादव गुरुवार की शाम गांव स्थित बगीचे में बने कुएं के पास बैठा हुआ था। इसी दौरान अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और वह गहरे कुएं में जा गिरा। जब तक लोग कुछ समझ पाते, तब तक उसकी डूबने से मौत हो चुकी थी। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने शोर मचाकर अन्य लोगों को बुलाया और इसकी सूचना पुलिस को दी।
मामले की जानकारी मिलते ही मुफस्सिल थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकाला। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।