सिमरी में पारिवारिक कलह से तंग महिला ने लगाई फांसी, मौत

बीआर दर्शन | बक्सर
सिमरी प्रखंड के तिलक राय हाता ओपी क्षेत्र के केशवपुर गांव में पारिवारिक कलह से परेशान एक महिला ने फांसी लगा लिया। घटना के सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। पुलिस मामले में फिर दर्ज कर घटना की जांच में जुट गई है।



मिली जानकारी के मुताबिक तिलक राय हाता ओपी क्षेत्र के केशवपुर गांव के चंदन खरवार की पत्नी सुगी देवी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है पारिवारिक कलह से परेशान महिला ने सोमवार की शाम घर में फंदा बनाकर फांसी लगा ली। महिला को फंदे पर लटका देख परिजनों में हल्ला करना शुरू किया। हल्ला सुन आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही तिलक राय हाता थानाध्यक्ष पूजा कुमारी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद घटना की जांच कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।




