OTHERS

राष्ट्रीय लोक अदालत में आपसी सहमति से निपटे 1909 मामले

 

बीआर दर्शन | बक्सर 

जिला विधिक सेवा प्राधिकार, के तत्वावधान में शनिवार को तृतीय राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश -सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, हर्षित सिंह, मनोज कुमार, प्रथम, प्रधान न्यायाधीश, लोक अदालत अध्यक्ष प्रवीण सिंह अपर समाहर्ता अवर पुलिस अधीक्ष अवर न्यायाधीश -सह- सचिव, नेहा दयाल अन्य गणमान्य लोगों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मौके पर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष बबन ओझा सचिव बिंदेश्वरी पांडेय न्यायिक पदाधिकारी व कार्यालय कर्मचारी मौजूद रहे। मंच संचालन सुश्री नेहा त्रिपाठी, मुंसिफ ने कियाl

प्रधान जिला न्यायाधीश ने कहा कि, लोक अदालत सुलभ और एक ही दिन में मुकदमे के निपटारे का सुलभ रास्ता है। इसमें ना कोई पक्ष जीतता है, ना ही कोई पक्ष हारता है इसमें दोनों पक्षों की जीत होती है। कोई भी व्यक्ति अपने वाद का निपटारा सुलह समझौते के माध्यम से करा सकता है। लोक अदालत में आने वाले वाद के सभी पक्षकारों को लोक अदालत पर स्वागत करता हूं और आशा करता हूं कि सुलह के आधार पर अपने-अपने वादों का निष्पादन करवाएंगे। सचिव नेहा दयाल ने कहा कि हम लोग एक राष्ट्रीय पर्व के तौर पर मनाते हैं। वाद के दोनों पक्षकार स्थानीय न्यायालय, उच्च न्यायालय एवं उच्चतम न्यायालय में अपने- अपने वादों को लेकर दौड़ते रहते हैं और उनके मुकदमे का निपटारा नहीं होता। यदि अपने मुकदमों का निपटारा करवाना चाहते हैं तो सीधे लोक अदालत में आए और एक ही दिन में अपने वादों का निपटारा सुलह के आधार पर करवाए। राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन इस उद्देश्य से ही किया जाता है कि व्यवहार न्यायालय पर बढ़ रहे मुकदमों के बोझ को कम किया जा सकेगा।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी शिवकुमार प्रसाद चक्रवर्ती, चिकित्सीय टीम, डॉक्टर शशि प्रकाश, यूरोलॉजिस्ट , डॉक्टर प्रकाश चंद्र राय, फिजिशियन, डॉक्टर सुमित मिश्रा, सर्जन , डॉ अमलेश कुमार, सामान्य चिकित्सक, कुमारी अनुराधा, क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट, संतोष कुमार, नेत्र सहायक , प्रत्युष कुमार, अमित कुमार, की टीम द्वारा चिकित्सीय जांच शिविर का आयोजन किया गया l इस अवसर पर इन सभी ने वहां उपस्थित सभी लोगों का उन्होंने चिकित्सा जांच किया गया l

आज के राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक के 567 वाद का निपटारा हुआ l जिसमे 2,56,98,120/- दो करोड़ छपन लाख अन्ठानवें हजार एक सौ बीस रुपए के समझौता राशि पर हस्ताक्षर हुआ l अन्य वाद जिसमे यातायात के कुल 620, आपराधिक 175 वाद, विद्युत वाद के 352 मामले, वैवाहिक वाद के आठ मुकदमे, जिला परिवहन पदाधिकारी के चार मुकदमे , एन आई एक्ट के दो मुकदमे का निपटारा कराया गया। विभिन्न बैंकों के रिकवरी के 181 मामलों जिसमे हुए निष्पादन पर इस दौरान कुल 02 करोड़ 6 लाख 17 हजार 01 सौ ऊंचालिश रुपए की समझौता राशि पर हस्ताक्षर किया गया। मौके पर जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश, संजीत कुमार सिंह, सुदेश कुमार श्रीवास्तव, देवराज, कमल कुमार, मानस कुमार वत्सल, देवेश कुमार, महेश्वर कुमार पांडेय, मानवेन्द्र सिंह, ज्योत्सना ज्योति, चंदन कुमार पीठ में उपस्थित थे l पैनल अधिवक्ता , शिवानंद उपाध्याय, प्रमिला पाठक, विद्यासागर तिवारी, रेनू रणविजय ओझा, चंद्रकला वर्मा, अखिलेश्वर दुबे, धर्मेंद्र कुमार, जितेंद्र कुमार, प्रभुनाथ सिंह, विष्णु दत्त द्विवेदी, मधु कुमारी, निमित्त अखौडी, अखौडी अशोक कुमार सिंहा, वही पारा विधिक स्वयंसेवक में कविंद्र पाठक, मदन प्रसाद, प्रेम प्रकाश चौबे , गजेंद्र दुबे, राधे श्याम, सरोज कुमार, आदि वहीं कार्यालय कर्मी सुधीर कुमार, दीपेश कुमार, संजीव कुमार, प्रभारी प्रशासन, राजीव कुमार, नाजिर संतोष द्विवेदी, ओम प्रकाश सिंह, अविनाश, समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button