CRIME
भाजपा का झंडा लगाकर कर रहे थे शराब की तस्करी, पुलिस ने भेजा जेल

बीआर दर्शन | बक्सर
भाजपा का झंडा लगाकर लग्जरी वाहन में शराब तस्करी करने वाले दो युवकों को उत्पाद विभाग ने गिरफ्तार कर लिया। युवकों के पास से 709 बोतल शराब बरामद किया। उत्पाद पुलिस ने दोनों युवकों से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया।



उत्पाद अधीक्षक अशरफ़ जमाल ने बताया कि सोमवार की सुबह चौसा चेकपोस्ट के समीप जांच अभियान चलाया जा रहा था। उसी दौरान यूपी के तरफ से आ रही एक सफारी वाहन को रोका गया। वाहन की जांच करने पर उसमें छुपाई गई 709 बोतल शराब बरामद किया गया। वाहन में सवार यूपी के गाजीपुर जिला के जोगामुसाहिब गांव के विमल और रवि कुमार गौतम को गिरफ्तार किया गया। दोनों युवक यूपी से शराब की खेप लेकर बिहार आ रहे थे। दोनों युवकों से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया।




