राजपुर में मुख्यमंत्री का संवाद कार्यक्रम, एनडीए सरकार की उपलब्धियों को गिनाया

बीआर दर्शन | बक्सर
संवाद यात्रा के तहत शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजपुर विधानसभा क्षेत्र सैथु गांव में पहुंचे। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री, उप-मुख्यमंत्री व अन्य ने संयुक्त रूप से किया।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने संयुक्त रूप से सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लाभार्थियों, जीविका समूह की दीदियों, ममता-आशा कार्यकर्ताओं, विद्युत उपभोक्ताओं तथा अन्य योजनाओं से जुड़े लाभार्थियों के साथ संवाद किया। इस मौके पर स्थानीय कार्यकर्ताओं को भी संबोधित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि “जिसने काम किया है, वही करेगा। एनडीए ही वैभवशाली बिहार का निर्माण करेगा।” उन्होंने प्रगति यात्रा के दौरान बक्सर में घोषित योजनाओं का शिलान्यास भी किया।
नीतीश कुमार ने बताया कि एनडीए सरकार ने GST सुधार लागू किया है, जिससे गरीबों को भारी बचत हो रही है। राज्य में औद्योगिक क्षेत्रों के विकास को नई दिशा दी जा रही है। साथ ही, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत वृद्धजन, दिव्यांगजन और विधवा महिलाओं को हर महीने 1100 रुपये दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी विद्युत उपभोक्ताओं को शत-प्रतिशत अनुदान पर बिजली उपलब्ध कराई जा रही है, ताकि हर घर रोशन रह सके।
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने भी कहा कि बिहार में विकास की रफ्तार तेज करने और समाज के अंतिम पायदान तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए एनडीए सरकार प्रतिबद्ध है।