जमीन विवाद सलटाने पहुंची सीओ और पुलिस पर पथराव, कई जख्मी

बीआर दर्शन | बक्सर
धनसोई थाना क्षेत्र के समहुता गांव में रविवार को जमीन विवाद को लेकर उपद्रवियों ने पुलिस प्रशासन पर हमला कर दिया। उपद्रवियों द्वारा किए गए पथराव में कुछ पुलिस कर्मी जख्मी हो गए। जख्मियों का स्थानीय स्तर पर इलाज कराया जा रहा है। वहीं सीओ किसी तरह से मौके से निकल अपने को सुरक्षित किया।
मिली जानकारी के मुताबिक कोर्ट के आदेश पर सीओ डॉ. शोभा कुमारी पुलिस बल के साथ गांव में भूमि दखल कराने पहुंची थीं। बताया जा रहा है कि गांव की करीब 12 बीघे जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। इस जमीन पर चंद्रकांत राय को उच्च न्यायालय से डिग्री मिली थी। आदेश के बाद सदर एसडीओ ने सीओ को दखल कराने भेजा था।
कार्रवाई के दौरान एक पक्षीय निर्णय का आरोप लगाते हुए ग्रामीण भड़क उठे और अचानक पुलिस पर पथराव कर दिया। इस हमले में पुलिस का वाहन क्षतिग्रस्त हो गया और चौकीदार सहित छह पुलिसकर्मी घायल हो गए। घायलों को इटाढ़ी सीएचसी में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है और स्थिति सामान्य बताई जा रही है।
घटना के दौरान हालात बेकाबू होते देख सीओ को निजी वाहन पकड़कर वहां से निकलना पड़ा। पथराव से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही सदर एसडीओ अविनाश कुमार और एसडीपीओ गौरव पांडेय भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और हालात को नियंत्रित किया।
एसडीपीओ गौरव पांडेय ने बताया कि उपद्रवियों की पहचान शुरू कर दी है। कानून व्यवस्था भंग करने वालों को किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जाएगा। मामले में एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।