स्नान करने के दौरान कर्मनाशा नदी में डूबा युवक, तलाश जारी

बीआर दर्शन | बक्सर
राजपुर थाना क्षेत्र के सोनपा गांव में बुधवार की शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। गांव के 22 वर्षीय युवक अनीश कुमार की कर्मनाशा नदी में नहाने के दौरान डूब गया। अचानक हुई इस घटना से पूरे गांव में अफरा-तफरी और मातम का माहौल बन गया है। पुलिस और स्थानीय ग्रामीण नदी में युवक की तलाश में जुट गए हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार की शाम शिवशंकर राम का बड़ा पुत्र अनीश अपने साथियों संग कर्मनाशा नदी में स्नान करने गया था। इस दौरान वह नदी के तेज बहाव और गहरे पानी की ओर चला गया, जिससे उसका संतुलन बिगड़ गया और वह डूब गया। घटना के बाद वहां मौजूद लोगों ने शोर मचाना शुरू किया और देखते ही देखते आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।
घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश शुरू की। हालांकि, गहरे पानी और तेज धारा की वजह से देर शाम तक युवक का कोई सुराग नहीं मिल सका। घटना की सूचना मिलते ही राजपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार, सीओ और बीडीओ पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश शुरू करवाई। युवक अनीश कुमार गुजरात की एक निजी फैक्ट्री में कार्यरत था और हाल ही में अपने गांव लौटा था। जानकारी के अनुसार, करीब दस दिन पहले ही वह घर आया था।
इस दर्दनाक हादसे से पूरे सोनपा गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। ग्रामीण लगातार खोजबीन में जुटे हैं और प्रशासनिक स्तर पर भी प्रयास जारी हैं, लेकिन युवक का पता न चलने से सभी की चिंता बढ़ी हुई है।