बस के चपेट में आने से बाइक सवार की माैत, पत्नी जख्मी

बीआर दर्शन | बक्सर
बक्सर-धनसाेई सड़क मार्ग पर इटाढ़ी बाजार में बस के चपेट में आने से बाइक सवार युवक की माैत हाे गई। वहीं उसकी पत्नी गंभीर रुप से जख्मी हाे गई। जख्मी महिला का इलाज बक्सर निजी अस्पताल में चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक इटाढ़ी थाना क्षेत्र के शिवचंद्र सिंह का पुत्र हरेराम सिंह अपनी पत्नी सविता के साथ बक्सर के तरफ से अपने गांव जा रहे थे। इटाढ़ी दूर्गा मंदिर के समीप युवक की बाइक अनियंत्रित हाे गई। बाइक बस के चपेट में आ गई। बस के चपेट में आने से बाइक सवार दंपत्ति गंभीर रुप से जख्मी हाे गए। जख्मियाें काे इलाज के लिए तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से युवक काे बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि वाराणसी में इलाज के क्रम में युवक की माैत हाे गई। घटना की सूचना इटाढ़ी थाना पुलिस काे दी गई। इटाढ़ी थानाध्यक्ष साेनु कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक युवक की माैत हाेने की सूचना मिली है। युवक के वाराणसी में इलाज के क्रम में माैत हुई है। शव वाराणसी से लाया जा रहा है। परिजनाें के द्वारा एफआईआर दर्ज कराए जाने के बाद मामले की जांच की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।