डुमरांव में बेकाबू ट्रक दुकान में घुसा, स्वच्छता पर्यवेक्षक की मौत, साथी महिला जख्मी

बीआर दर्शन | बक्सर
डुमरांव थाना क्षेत्र के खलवा इनार के पास शुक्रवार को हुए दर्दनाक सड़क हादसे में स्वच्छता पर्यवेक्षक रंजन कुमार सिंह (30 वर्ष) की मौके पर मौत हो गई, जबकि उनकी सहयोगी प्रियंका कुमारी (26 वर्ष) गंभीर रूप से जख्मी हो गईं। दोनों क्षेत्र में चल रही स्वच्छता योजनाओं की ऑडिट के सिलसिले में डुमरांव आए हुए थे। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जमकर बवाल काटा। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच जख्मी महिला को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया वहीं मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीणों को समझा कर सड़क पर लगे जाम को हटाया।
मिली जानकारी के मुताबिक रंजन कुमार सिंह और सहयोगी प्रियंका कुमारी क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों का आडिट करने जा रहे थे। डुमरांव – विक्रमगंज मार्ग पर खलवा इनार के पास सड़क किनारे स्थित झोपड़ीनुमा दुकान में चाय पी रहे थे। उसी दौरान तेज रफ्तार अनियंत्रित बालु लदा ट्रक दुकान में घुस गया। ट्रक के चपेट में दोनों आ गए। रंजन की मौत मौके पर ही हो गई वहीं गंभीर रूप से जख्मी प्रियंका को अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया। बताया गया कि उनके दोनों पैर बुरी तरह जख्मी हो गए हैं।
हादसे के बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया। कोरानसराय और डुमरांव थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। डुमरांव विधायक अजीत कुमार सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे और परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।
कोरानसराय थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि ट्रक को जब्त कर लिया गया है और फरार चालक की तलाश जारी है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है।