पोखरा में डूबने से राजमिस्त्री की मौत, परिवार में मचा कोहराम

बीआर दर्शन | बक्सर
नया भोजपुर थाना क्षेत्र के पुराना भोजपुर गांव में रविवार को राज मिस्त्री की पोखर में डूबने से मौत हो गई। वो सुबह शौच के लिए गए पोखर की ओर गए थे। वहां पैर फिसलने से वे गहरे पानी में गिर गए। स्थानीय गोताखोरों ने आधे घंटे की मेहनत के बाद शव को पोखर से निकाला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक पुराना भोजपुर गांव के मुन्ना चौधरी (35) राजमिस्त्री का काम करते थे। रविवार की सुबह टहलने के लिए पोखरा के तरफ गए थे। कहा जा रहा है कि हाथ पैर धोने के दौरान फिसलने से पोखरा में गिर पड़े। गहरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों के सहयोग से शव को पानी से निकाला गया। घटना की सूचना मिलते ही नया भोजपुर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
स्थानीय ग्रामीणों ने कहा कि पोखरा सालों से बिना घेराबंदी के है। यह काफी खतरनाक हो चुका है। प्रशासन से कई बार घेराबंदी की मांग की गई। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया।परिवार में पत्नी के अलावा तीन साल का बेटा और पांच साल की बेटी हैं। थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि मामले की जांच जारी है। कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है।