सिपाही बहाली में रिश्वत वसूलते पीटीसी समेत चार गिरफ्तार, गए जेल

बीआर दर्शन | बक्सर
सिपाही बहाली में मेडिकल अनफिट का भय दिखाकर रिश्वत वसूलने का मामला सामने आया है। मामला सामने आने पर एसपी ने त्वरित जांच करा आरोपी पुलिस कर्मियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद सभी को जेल भेज दिया गया।
एसपी शुभम आर्य ने बताया कि पुलिस बहाली की प्रक्रिया चल रही थी। इसमें अभ्यर्थियों का मेडिकल चेकअप किया जा रहा था। मेडिकल जांच में कुछ अभ्यर्थी प्रारंभिक जांच में अनफिट पाए गए। पुलिस लाइन में तैनात पीटीसी आदित्य कुमार और तीन नवनियुक्त पुलिस कर्मियों ने अनफिट अभ्यर्थियों को फिट कराने के नाम पर दस- दस हजार रुपए वसूल रहे थे। जिसकी जानकारी मिलने पर एसडीपीओ समेत अन्य पुलिस अधिकारियों से जांच कराई गई। जांच में मामला सत्य मिलने पर पीटीसी समेत चारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराते हुए गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ में आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि वे प्रत्येक अभ्यर्थी से 10 हजार रुपये की रिश्वत वसूलते थे। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान मौके से 3.5 लाख रुपये नकद बरामद किए, जबकि 1.6 लाख रुपये की ऑनलाइन लेनदेन की जानकारी भी सामने आई है। एसपी ने बताया कि भ्रष्टाचार करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा।