Accident

छात्रों से भरी बस खाई में पलटी, 20 छात्र जख्मी, कई हुए जख्मी, चालक मौके से फरार

 

बीआर दर्शन | बक्सर 

चौसा के सरेंजा-पुरेन्दा मार्ग पर गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। चौसा स्थित कैम्ब्रिज स्कूल की तेज रफ्तार बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई। बस में सवार करीब 20 छात्र घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायल बच्चों को बाहर निकालकर चौसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया। सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल सात छात्रों को बक्सर सदर अस्पताल रेफर किया गया।

बताया जाता है कि चौसा से बच्चों को लेकर बस कठतर गांव स्थित स्कूल जा रही थी। स्कूल से लगभग 300 गज पहले ही बस चालक ने नियंत्रण खो दिया और वाहन खाई में जा पलटा। दुर्घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया। बच्चों के मुताबिक वाहन चालक काफी तेज रफ्तार से बस चला रहा था।

गंभीर घायलों में शामिल बच्चे घायलों में चौसा निवासी कक्षा 2 के रितेश (7 वर्ष), शिवम (13 वर्ष), विपुल कुमार (10 वर्ष) और चौसा नरायणपुर की दिव्या चौबे (13 वर्ष) की हालत नाजुक बताई गई है।

अस्पताल में परिजनों का हंगामा घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में अभिभावक अस्पताल पहुंच गए। बच्चों की हालत देखकर कई परिजन आक्रोशित हो उठे और चालक पर लापरवाही का आरोप लगा रहे थे।

स्थानीय लोगों और अभिभावकों ने स्कूल प्रशासन पर कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि आए दिन चालक की लापरवाही सामने आती रही है, लेकिन प्रबंधन इसे नजरअंदाज करता रहा। पुलिस मामले की जांच कर रही है, जबकि फरार चालक की तलाश जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button