Accident

एक ही गांव में सर्पदंश से महिला समेत दो की मौत, मचा कोहराम

 

बीआर दर्शन | बक्सर  

डुमरांव में सर्पदंश से एक महिला समेत दो की मौत हो गई है। घटना नगर के वार्ड 18 स्थित लालगंज कड़वी मोहल्ले की है। घटना के बाद जहां दोनों परिवारों में कोहराम मच गया है। मृतकों में नमी राय उम्र 25 वर्ष पिता मोहन राय तथा रीता देवी उम्र 30 वर्ष पति कमलेश राय शामिल हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक दोनों घर अगल-बगल ही है तथा बीच में एक छोटी दीवार है। मोहल्ले वासियों ने बताया कि अहले सुबह करीब तीन बजे एक विषैले सांप ने पहले नमी राय को काटा तथा दीवार के उस पार स्थित अपने कमरे में सो रही रीता देवी को भी काट लिया।

उनके परिजनों के अनुसार दोनों में से किसी को भी इसकी जानकारी नहीं हो पाई कि उन्हें सांप ने काटा है। मृतक नमी राय के पिता मोहन ने बताया कि उसे लगा कि उसे छिपकली ने काटी है तथा वह घर में बिना किसी को बताए बाहर निकला तथा एक दोस्त से बाइक लेकर कंजिया धाम झाड़ फूंक करवाने चला गया, लेकिन वहां उसकी हालत बिगड़ने लगी। तब उसने अपने दोस्तों को फोन कर बताया कि मुझे सांप ने काट लिया है तथा अब मेरी तबियत खराब हो रही है। इसके बाद उसके दोस्त उसके घरवालों को जानकारी दिए तथा घरवालों के साथ कंजिया पहुंच उसे लेकर प्रतापसागर मेथोडिस्ट अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

वही, दूसरी तरफ रीता देवी को कुछ आभास नहीं हो पाया था, लेकिन अहले सुबह उसने तबीयत खराब होने की जानकारी अपने घर वालों को दी इसके बाद घर वाले उसे स्थानीय स्तर पर इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए लेकर सदर अस्पताल ले गए थे जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। यह जानकारी मिली के उसे किसी विषैले जीव ने काटा है। इसके बाद परिजन उसे लेकर प्रताप सागर मेथोडिस्ट अस्पताल गए , जहां इस बात की पुष्टि हुई कि दोनों को करैत सांप ने काटा है।

 घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई। शव आते ही माहौल गमगीन हो गया। घटना के बाद से कड़वी गांव में दहशत मच गया है। बताया जाता है कि मृतका रीता के दो बच्चे है। बड़े बेटे शिवम् की उम्र आठ वर्ष तथा छोटे बेटा सिंटू अभी पांच साल का है। जबकि दूसरा मृतक नमी तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button