OTHERS

अम्बेडकर चौंक स्थित श्याम उत्सव वाटिका में दो दिवसीय सावन प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

 

बीआर दर्शन | बक्सर 

शहर के अंबेडकर चौक स्थित श्याम उत्सव वाटिका में अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति द्वारा दो दिवसीय सावन प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का उद्घाटन महिला थानाध्यक्ष कनिष्का तिवारी ने किया। उन्होंने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने का मंच मिलता है।

मारवाड़ी महिला समिति द्वारा आयोजित दो दिवसीय सावन प्रदर्शनी में विशेष बात यह रही कि प्रदर्शनी में प्रवेश पूरी तरह निःशुल्क रखा गया था। यहां राखी, चादर, बैग, पर्स, ज्वेलरी, साड़ी, कुर्ती, चूड़ियां, गिफ्ट आइटम के साथ घर में बने शुद्ध नमकीन, मंगोड़ी, पापड़, पाचक, मिठाई, झालमुढ़ी और तमाम तरह के लजीज व्यंजन के स्टॉल सजे थे। सभी स्टॉल मारवाड़ी समाज की महिलाओं द्वारा ही लगाए गए, जिन पर खरीदारों की जबरदस्त भीड़ रही। प्रदर्शनी में लोगों ने जमकर खरीदारी की और स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लिया। साड़ी, सलवार-सूट, कुर्ती और गिफ्ट आइटम के साथ-साथ पारंपरिक पकवानों की खूब मांग रही।

अखिल भारतीय मारवाड़ी समिति की अध्यक्ष ज्योति अग्रवाल और सचिव सारिका अग्रवाल ने कहा कि इस प्रदर्शनी का उद्देश्य महिलाओं को हर क्षेत्र में जागरूक करना है। घर पर बने उनके हुनर को पहचान दिलाना ही हमारी इस पहल की सबसे बड़ी सफलता है। मौके पर कोषाध्यक्ष सुनीता केजरीवाल, सदस्य किरण सर्राफ, निशि पोद्दार, सुमन, सरिता गोयल, शैलजा लोहिया, ममता, पूनम, मोनिका, लीना समेत बड़ी संख्या में मारवाड़ी समाज की महिलाएं मौजूद रहीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button