साईं बाबा वार्षिक पूजनोत्सव पर शहर में निकली झांकी, मंत्रमुग्ध हुए शहरवासी

बीआर दर्शन | बक्सर
साई श्रद्धा संस्थान बक्सर के तत्वाधान में साई बाबा मंदिर, सतीघाट बक्सर का वार्षिक पूजनोत्सव व जलाभिषेक सोमवार को भव्य तथा विधि-विधान से संपन्न हुआ। तदुपरांत शहर में साई बाबा की पालकी का भ्रमण हुआ जिसमे हजारो संख्या मे स्त्री पुरुष साई भक्त भाग लिए।
मौके पर उपस्थित साई भक्त अधिवक्ता सुरेश संगम ने बताया कि यह परंपरा वर्षो से बक्सर में चली आ रही है साई भक्त की संख्या बक्सर शहर में काफी है और लोग आपस में मिलजुल करके समय-समय पर साई बाबा का कार्यक्रम आयोजित करते आ रहे हैं। वहीं मंदिर समिति के सचिव परशुराम यादव ने बताया यह पालकी लगभग लगभग बृहस्पतिवार को निकली जाती रही है। आज वार्षिकोत्सव है इसलिए शहर भ्रमण के लिए हम लोग निकले हैं। वहीं कोषाध्यक्ष व मंदिर के संचालक चंदन गुप्ता ने बताया कि आज उक्त मौके पर सुबह से ही मंदिर में जलाभिषेक एवं पूजा प्रतिष्ठान विधि विधान के साथ संपन्न हुआ जिसमें आम जनता का काफी सहयोग रहता है। उक्त अवसर पर साई भक्तों में अनेक स्त्री पुरुष जिसमें गीता देवी, मीरा देवी, आशीष गुप्ता, रिकी गुप्ता, प्रेमचंद गुप्ता, अजय, सुदर्शन, धर्मेंद्र कुमार, नागेंद्र कुमार, तथा अन्य युवा वर्ग सम्मिलित रहे।