शहर में चोरी की वारदात देने वाले गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार, चोरी का समान बरामद

बीआर दर्शन | बक्सर
शहर में चोरी की वारदात को अंजाम देकर पुलिस के नाक में दम करने वाला गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार हो गए। गिरफ्तार आराेपिताें के पास से काफी मात्रा में चोरी का समान बरामद किया गया है। पुलिस ने पूछताछ के बाद सभी को जेल भेज दिया गया।
एसडीपीओ धीरज कुमार ने बताया कि पिछले दिनों जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय बक्सर में चोरी हुई थी। चोरी की वारदात का उद्भेदन टाउन थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने दो शातिर चोरों के साथ चोरी का सामान खरीदने वाले तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया है, जिनमें दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं। सभी के पास से इस सिर्फ डीइओ कार्यालय बल्कि दो अन्य कांडों में चोरी गया सारा सामान बरामद किया गया है।
जांच में सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों की मदद से त्वरित कार्रवाई करते हुए महदह निवासी सोनल कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया। वह नशे का आदि है तथा पूर्व में भी चोरी आदि के कई मामलों में जेल भी गया है। जेल से छूटने के बाद वह फिर चोरी के काम मे लग गया था।
पूछताछ के दौरान सोनल ने स्वीकार किया कि वह उक्त चोरी के साथ-साथ टाउन थाना क्षेत्र के पास नहर विभाग के कर्मी के घर मे हुई चोरी के साथ ही इसी वर्ष हुई चोरी की एक अन्य घटना में भी शामिल रहा है। उसकी निशानदेही पर उसका साथी मोनु उर्फ कृष्णा कुमार, निवासी बुधनपुरवा को भी गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इन सभी के पास से चोरी गया सामान बरामद कर लिया है। बरामद वस्तुओं में दो जोड़ी दुल्हन पायल, चार जोड़ी चांदी की बिछिया, बारह चांदी के सिक्के, दो सोने की नथ, एक सोने की चेन, एक अंगूठी, एक जोड़ी सोने का झुमका, दो एलईडी टीवी (30 इंच और 20 इंच), सीसीटीवी का डीवीआर, चार पेन ड्राइव, एक स्टेबलाइजर और एक डोर बेल शामिल है। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि चोरी के गहने बुधनपुरवा निवासी रिंकु देवी को बेचे गए, जबकि इलेक्ट्रॉनिक सामान शांतिनगर निवासी सोना देवी और नसीम खान को बेचे गए। इस आधार पर तीनों खरीददारों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी टीम में टाउन थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर प्रफुल्ल कुमार, कुंदन कुमार सिंह तथा नगर थाना के सशस्त्र बल शामिल रहे।