9वीं की छात्रा में लगाई पंखे में फांसी, जांच में जुटी पुलिस
बीआर दर्शन | बक्सर
कोरानसराय थाना क्षेत्र के कनझरुआ गांव में 9वीं की छात्रा ने पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। इसकी सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव काे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस घटना की जांच में जुट गई। घटना की जांच के लिए एफएसएल की टीम काे भी माैके पर बुलाया गया। एफएसएल की टीम माैके से साक्ष्य एकत्र किया।
मिली जानकारी के मुताबिक कनझरुआ गांव के सुग्रीव राम की पुत्री चित्रलेखा साेमवार की दाेपहर अपने ही घर में पंखे से दुपट्टे का फंदा बनाकर लटक गई। मृतका 9वीं क्लास की छात्रा बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही डुमरांव एसडीपीओ आफाक अख्तर अंसारी और काेरान सराय थानाध्यक्ष अमित कुमार माैके पर पहुंच गए। पुलिस का कहना है कि वह किसी बात पर नाराज हो फांसी लगा आत्महत्या कर ली है। हालांकि, इस मामले में पुलिस कई बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस ने मृतका के माता-पिता से भी पूछताछ कर रही है। डुमरांव एसडीपीओ ने बताया कि प्रथम दृष्टया घटना आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। हालांकि अन्य विंदूओं पर भी जांच की जा रही है। वही, घटना के बाद से गांव में कई तरह की चर्चाएं हो रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं एफएसएल की रिपोर्ट आने के बाद सब कुछ साफ हो जाएगा। पुलिस मामले में यूडी केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।