50 लाख रुपए के शराब के साथ दो गिरफ्तार , फटे कपड़ो के नीचे छुपाई गई थी शराब

बीआर दर्शन | बक्सर
उत्पाद विभाग ने वीर कुंवर सिंह चेकपोस्ट पर बड़ी सफलता हाथ लगी। विभाग ने कार्रवाई करते हुए 50 लाख रुपए से अधिक की शराब जब्त की है। उत्पाद पुलिस ट्रक से भारी मात्रा में शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। बरामद की गई और दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया।
उत्पाद अधीक्षक अशरफ जमाल ने बताया कि तस्करों ने शराब छिपाने का एक नया तरीका अपनाया था। ट्रक को सैकड़ों बोरे कपड़े की कटिंग वाले कबाड़ से भरा गया था, जिसके भीतर शराब की पेटियां छिपाई गई थीं। बाहर से देखने पर यह कबाड़ से लदा ट्रक लग रहा था, लेकिन गुप्त सूचना के आधार पर गहन जांच के बाद शराब की बड़ी खेप का खुलासा हुआ। राजस्थान रजिस्ट्रेशन नंबर का ट्रक पंजाब से चला था और उत्तर प्रदेश के रास्ते बक्सर में प्रवेश कर पटना में शराब की डिलीवरी देने की योजना थी। वीर कुंवर सिंह सेतु पर उत्पाद पुलिस ने ट्रक को रोक जांच किया तो शराब की खेप पकड़ी गई। ट्रक से 497 पेटी शराब बरामद हुई, जिसमें ब्लू स्टार व्हिस्की, लंदन पीरियड व्हिस्की और रॉयल स्टेज व्हिस्की ब्रांड शामिल हैं। कुल 4367.600 लीटर शराब बरामद किया गया है।
पुलिस ने मौके से पंजाब के तरन तारण जिले के सैदपुर निवासी मंजीत सिंह (45) और ठठ्ठीखड़ा निवासी गुरदीप सिंह (60) को गिरफ्तार कर लिया। दोनों से पूछताछ जारी है ताकि इस पूरे तस्करी नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों का पता लगाया जा सके।