44 पेटी शराब के साथ मउ के तीन शराब तस्कर गिरफ्तार, गए जेल

बीआर दर्शन | बक्सर
एक तरफ से बालू और दूसरे तरफ से शराब की तस्करी करने वाले तीन व्यक्ति उत्पाद पुलिस के हत्थे चढ़ गए। उत्पाद पुलिस ने ट्रक में छुपा कर लाए जा रहे 44 पेटी शराब काे जब्त कर लिया। उत्पाद पुलिस गिरफ्तार आराेपिताें से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
उत्पाद अधीक्षक अशरफ जमाल ने बताया कि मंगलवार काे वीर कुंवर सिंह चेकपाेस्ट पर जांच अभियान चलाया जा रहा था। उसी दाैरान यूपी के तरफ से आ रही एक ट्रक काे राेका गया। ट्रक की तलाशी ली गई ताे उसमें छुपाकर रखा गया विभिन्न ब्रांड के 44 पेटी शराब बरामद किया गया। पुलिस ने मामले में यूपी के मउ के रहने वाले मुलायम यादव, ब्रिजेश यादव अाैर गाेलु यादव काे गिरफ्तार कर लिया। उत्पाद पुलिस के द्वारा पूछताछ में गिरफ्तार लाेगाें ने बताया कि यूपी से शराब की खेप लेकर जा रहे थे। शराब आरा और बिहिटा में देना था। बताया जाता है कि ट्रक चालक बिहार से बालू लेकर यूपी जाता था और यूपी से शराब की खेप लेकर बिहार आता था। उत्पाद पुलिस की सतर्कता से शराब तस्कराें काे गिरफ्तार कर लिया गया।