37 वर्ष बाद बासुदेवा ओपी मिला अपना भवन, चार करोड़ की लागत से हुआ है निर्माण
बीआर दर्शन। बक्सर
डीएम अंशुल अग्रवाल और एसपी मनीष कुमार ने बुधवार को संयुक्त रूप से बासुदेवा ओपी का उद्घाटन किया। स्थापना के करीब 37 वर्ष बाद इस ओपी को अपना भवन मिल गया है। नये थाना भवन का निर्माण चार करोड़ की लागत से किया गया है। जिसमें सभी उपयोगी सुविधाएं मौजूद है।
बासुदेवा ओपी थाना वासुदेवा फॉर्म स्थित बिजली कंपनी के एक जर्जर कमरे में चलता था। इसका निर्माण बिहार पुलिस भवन निर्माण के द्वारा चयनित एजेंसी के माध्यम से करवाया गया। नए थाना भवन में थानाध्यक्ष का कार्यालय, महिला व पुरुष हाजत, मालखाना, वायरलेस कक्ष, सीसीटीएनएस कक्ष, कंप्यूटर कक्ष और बैठक सभागार समेत अन्य 30 कमरे की सुविधा उपलब्ध है। वही प्रकाश के लिए परिसर के अंदर हाई मास्ट लाइट की व्यवस्था है। भवन के निर्माण के बाद सीसीटीएनएस के साथ साथ सीसीटीवी कैमरे की भी व्यवस्था है। वही नया भवन जी प्लस होगा। भवन के उदघाटन के बाद अब यहां काम करने वाले पुलिसकर्मियों को रहने तथा कार्यों के संपादन की सुविधा मिल गई है। मौके पर बासुदेवा ओपी प्रभारी चुनमुन कुमारी, नावानगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन राय, सोनवर्षा ओपी प्रभारी सुनील कुमार, प्रखंड प्रमुख अंकित कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।