24 घंटे के अंदर अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो की मौत, अन्य जख्मी

बीआर दर्शन | बक्सर
जिले के विभिन्न क्षेत्रों में अलग-अलग हुए सड़क दुघर्टना में 24 घंटे के अंदर दो लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। घटना के बाद परिजनों में मातम छा गया।
मिली जानकारी के अनुसार, राजपुर थाना क्षेत्र के नागपुर निवासी रामाश्रय सिंह किसी परिजन को लेकर शुक्रवार की रात बाइक से अपनी पतोहू के दाह-संस्कार में शामिल होने बक्सर जा रहे थे। इसी दौरान सिकरौल गांव के पास सामने से आ रहे एक ट्रैक्टर की तेज रोशनी से बाइक चालक की आंखें चौंधिया गईं। बाइक मिट्टी के ढेर से टकरा गई और असंतुलित हो गई और पलट गई। इस दुर्घटना में दोनों सवार सड़क पर गिर पड़े। गंभीर रूप से घायल रामाश्रय सिंह की मौके पर ही मृत्यु हो गई। सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों ने घायल को अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी। मृतक के परिजनों को भी घटना की जानकारी दी गई, जिससे घर में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। राजपुर थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि बाइक पलटने से एक अधेड़ की मौत हो गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
वहीं एनएएच 922 पर शनिवार को दर्दनाक दुर्घटना हुई। तेज गति से जा रहा ट्रेलर सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार टक्कर थी कि ट्रक के आगे का केबिन पूरी तरह चपटा हो गया था। उसमें सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल स्थिति में बाहर निकाले गए। दोनों को उपचार के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया। वहां चालक मोहित कन्नौजिया ग्राम जलालपुर, अंबेडकर नगर यूपी की मौत हो गई। वाहन मालिक विपिन यादव को गंभीर हालत में बेहतर उपचार के लिए रेफर कर दिया गया। दुर्घटना नया भोजपुर ओपी के चना गांव के समीप हुई। मौके पर नया भोजपुर ओपी की पुलिस थानाध्यक्ष मनीष कुमार मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। ट्रक बालू लेकर नासरीगंज से अंबेडकर नगर यूपी जा रहा था। तभी यह दुर्घटना हुई।