15 किलो गांजा के साथ बक्सर स्टेशन से एक गिरफ्तार
गुरुवार की रात्रि आरपीएफ ने गांजा कारोबारी को पकड़ा यूपी के बलिया ज़िला का रहने वाला है गांजा कारोबारी
बीआर दर्शन। बक्सर
आरपीएफ को गुरुवार की रात एक बड़ी सफलता हाथ लगी। आरपीएफ ने दानापुर पंडित दीनदयाल रेलखंड के स्थानीय स्टेशन पर 15 किलो गांजा के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया। आरपीएफ ने पूछताछ के बाद जेल भेज दिया। आरपीएफ गिरफ्तार गांजा कारोबारी से पूछताछ के बाद मामले की जांच कर रही है।
आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि गुरुवार की रात बक्सर स्टेशन पर उपनिरीक्षक विजेंद्र मुवाल समेत आरपीएफ के जवान गश्त कर रहे थे। इसी बीच जवानों की नजर एक संदिग्ध युवक पर पड़ी। जवानों को युवक पर शक हुआ। जब पुलिस ने युवक को पकड़ने की कोशिश किया तो वह भागने लगा। आरपीएफ के जवान ने उसका पीछा किया और उसे पकड़ लिया। आरपीएफ ने जवानों ने उसकी बैग की तलाशी ली तो बैग से करीब 15 किलो गांजा बरामद हुआ। गिरफ्तार कारोबारी यूपी के बलिया जिले के नई बस्ती का रहने वाला राम जी गुप्ता राम बताया जाता है। पुलिस ने उससे पूछताछ किया तो बताया कि वह अन्य राज्य से खरीद का अपने इलाके में सप्लाई करने का काम करता है. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर उसके निशानदेही पर छापेमारी कर रही है। पूछताछ की जा रही है. बहुत ही जल्द अन्य कई तस्करों को गिरफ्तार किया जाएगा।