120 शस्त्र लाइसेंसधारियों का लाइसेंस रद्द, 193 का हुआ निलंबन
बीआर दर्शन। बक्सर
आदर्श आचार संहिता के तहत जिले भर में शस्त्रों का सत्यापन जिला प्रशासन की ओर से कराया गया था। शस्त्रों का सत्यापन नहीं कराए जाने के कारण 120 शस्त्रधारकों का लाईसेंस रद्द कर दिया गया। वहीं 193 धारकों को निलंबित किया गया है।
डीएम अंशुल अग्रवाल ने बताया कि जिलेभर में कुल शस्त्र अनुज्ञप्तिधारी शस्त्रों की संख्या 2789 है। इसमें में 2077 लाइसेंसधारियों ने निर्धारित समय पर अपने शस्त्रों का सत्यापन विभिन्न थानों में कराया है। वहीं 867 लाइसेंसधारियों ने अपना शस्त्र जमा करा दिया है। वहीं 120 शस्त्रों की अनुज्ञप्ति रद्द कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि शस्त्र सत्यापन के लिए निर्धारित तिथियों को शस्त्र का सत्यापन नहीं कराने वाले कुल 193 शस्त्र लाइसेंसधारियों के अनुज्ञप्ति को निलंबित कर दिया गया है। ऐसे शस्त्रधारकों से स्पष्टीकरण मांगा गया है ।