12 से 24 फरवरी तक नसबंदी कराने वाले पुरुष लाभार्थियों को किया जायेगा सम्मानित: जिलाधिकारी

बीआर दर्शन | बक्सर
जनसंख्या स्थिरीकरण के उद्देश्य से 5 से 24 फरवरी तक मिशन परिवार विकास अभियान का आयोजन किया जा रहा है। जिसको सफल बनाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में अंतर विभागीय समन्वय समिति बैठक की गई। इस दौरान जिलाधिकारी को जिले में अब तक किए गए प्रयासों और प्राप्त लक्ष्यों की जानकारी दी। जिस पर जिलाधिकारी ने सभी पदाधिकारी इस अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से पुरुष भागीदारी पर बल देते हुये प्रत्येक प्रखण्ड से 5 पुरुष नसबंदी कराना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि 12 से 24 फरवरी तक नसबंदी कराने वाले पुरुष लाभार्थियों को जिला स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। वहीं, चालू वित्तीय वर्ष में चक्की प्रखंड में अब तक शून्य पुरुष नसबंदी पर नाराजगी जताई और इस परिवार नियोजन पखवाड़ा के दौरान लक्ष्य प्राप्त करने की चेतावनी दी। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी प्रखंड के एमओआईसी राज्य द्वारा प्राप्त सभी परिवार नियोजन के सभी इंडिकेटर पर अपेक्षित लक्ष्य को प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही, स्वास्थ्य विभाग में क्षेत्र स्तर पर कार्य करने वाले प्रत्येक मानव संसाधन यथा आरबीएसके, सीएचओ, एएनएम इत्यादि अपने कार्य क्षेत्रों में जागरुकता अभियान चलाकर परिवार नियोजन सेवाएं दिलाना सुनिश्चित करेंगी।
बीडीओ की अध्यक्षता में हो प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन बैठक में जिलाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में संबंधित विभागों (आईसीडीएस, पीआरआई, जीविका, महादलित विकास मिशन इत्यादि) के प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। वहीं, जिला पंचायत राज पदाधिकारी प्रत्येक प्रखंड में सभी पंचायत प्रतिनिधियों के सहयोग से अपने क्षेत्र में चौपाल आदि लगवाकर जागरुकता अभियान कराना सुनिश्चित करेंगे। जिविका के जिला कार्यकम प्रबंधक अपने प्रत्येक प्रखण्ड कार्यकम प्रबंधक को निर्देशित करेगें कि इस माह के जितने भी कलस्टर मिटिंग एवं एसएचजी की मिटिंग का मुख्य अजेंडा परिवार नियोजन पखवाड़ा रखेंगे। आईसीडीएस जिला प्रोग्राम पदाधिकारी अपने प्रत्येक प्रखण्ड में सीडीपीओ/ महिला पर्यवक्षिका के सहयोग से अपने क्षेत्र के केन्द्रों पर होने वाली सास बहू सम्मेलन के सफल आयोजन में सहयोग करेंगें। उन्होंन जिला कल्याण पदाधिकारी सभी विकास मित्र के सहायता से अपने कार्य क्षेत्रों में जागरुकता अभियान चलाकर परिवार नियोजन सेवाएं दिलाना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।