आरपीएफ ने लौटाया यात्री का मोबाइल

बीआर दर्शन | बक्सर
आरपीएफ ने सोमवार को स्टेशन पर छुटा एक मोबाइल यात्री को लौटा दिया। गुम हुए मोबाइल मिलने पर यात्री ने आरपीएफ के प्रति अभार जताया। यात्री ने आरपीएफ के कार्यो की सराहना किया।
आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि 29 जनवरी को आरपीएफ टीम स्टेशन के प्लेटफार्म दो पर गश्ती कर रही थी। उसी दौरान प्रतिक्षालय में बने चार्जिंग प्वाइंट पर एक मोबाइल बरामद किया गया। आरपीएफ ने आसपास के यात्रियाें से मोबाइल के बारे में पूछताछ किया लेकिन किसी ने अपना नहीं बताया। आरपीएफ ने मोबाइल बरामदगी की सूचना दानापुर कंट्रोल रुम और वरीय अधिकारियों को दिया। जांच के बाद मोबाइल दिल्ली के प्रवीण कुमार यादव का निकला। आरपीएफ ने मोबाइल बरामदगी की सूचना प्रवीण को दिया। प्रवीण बक्सर आरपीएफ पोस्ट पहुंचा। कागजी कार्रवाई के बाद आरपीएफ ने मोबाइल को सुरक्षित लौटा दिया। मोबाइल मिलने के बाद यात्री ने खुशी जाहिर किया। यात्री ने बताया कि भुलवश मोबाइल चार्जिंग पर छुट गया था।