11 जनवरी से किला मैदान में आयोजित होगा फ़ैज़ मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता
बीआर दर्शन | बक्सर
रेड क्रॉस भवन मे फैज़ मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन समिति की बैठक हुई। बैठक के दौरान 11 जनवरी से 17 जनवरी तक आयोजित होने वाले फ़ैज़ मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता की तैयारियो पर चर्चा हुई।
बक्सर किला मैदान में प्रतिवर्ष फ़ैज़ मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष 11 जनवरी को उद्घाटन मैच और 17 जनवरी को फाइनल मैच खेला जायेगा। प्रतियोगिता में 8 टीमें भाग लेगी जो अंतर्राजीय टीमें होंगी। प्रतियोगिता में विजेता टीम को 1 लाख रूपए और उपविजेता टीम को 51 हजार रूपए दी जाएगी। इसके साथ ही प्रतियोगिता के दौरान खेलप्रेमियों के द्वारा तरह तरह से इनामों की बौछार खिलाड़ियों के लिए करते हैं। मौके पर डॉ श्रवण तिवारी, इंद्रप्रताप सिंह, झब्बू राय, दुर्गा प्रसाद वर्मा, ओम जी यादव, संजय राय, पिंटू सिंघानिया, दिलीप वर्मा, चंद्रेश्वर पाण्डेय, चन्दन राय, फरह अंसारी, शिवाधर तिवारी, राजेंद्र वर्मा, रवि लाल, दीपक सिंह, अखिलेश पाण्डेय, पंकज वर्मा, बब्लु कुमार (बल्ली ), किस्मत यादव , मनीष पासवान, नन्दू पांडेय और नियामत फरीदी थे।