रिश्वत मांगने वाले मुखिया पर एफआईआर दर्ज कराने का जारी हुआ निर्देश

बीआर दर्शन | बक्सर
प्रधानमंत्री आवास याेजना के तहत लाभार्थी से रिश्वत मांगने के मामले में डीएम अंशुल अग्रवाल के द्वारा एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश जारी हाे गया है। निर्देश का लेटर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि मामले में अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं कराई जा सकी है। निर्देश जारी हाेने बाद भी एफआईआर दर्ज नहीं हाेने पर पंचाायत क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार भी गर्म हाे गया है।
मुखिया ने फाेन कर रिश्वत मांगने का ऑडियाे हुआ था वायरल:
सिमरी प्रखंड के काजीपुर पंचायत के स्थानीय गांव के मनीष चाैधरी की पत्नी उषा देवी का प्रधानमंत्री याेजना के तहत अावास प्राप्त हुआ था। प्रथम किस्त मिलने के मिलने के बाद दस हजार रुपए रिश्वत के रुप में पंचायत के मुखिया इम्तियाज अंसारी पर लेने का आराेप लगा। इसके बाद दूसरी किस्त मिलने की सूचना पर पंचायत के मुखिया के द्वारा माेबाइल पर दुबारा दस हजार रुपए की मांग की गई। पैसा नहीं मिलने पर तिसरी किस्त राेकवा देने की बात भी मुखिया के द्वारा कही गई। उषा देवी और मुखिया के बीच हुए वार्तालाप का ऑडियाे वायरल हाे गया। इसके बाद मुखिया के द्वारा आवेदिका काे धमकी दी जाने लगी। धमकी मिलने के बाद आवेदिका ने डीएम से गुहार लगाते हुए न्याय की मांग की। धमकी के डर से पीड़ित परिवार गांव से अपने रिश्तेदारी में चले गए। डीएम ने मामले में टीम का गठन कर जांच के आदेश कर दिए। जांच टीम ने प्रथमदृष्टया मुखिया काे रिश्वत मांगने का दाेषी पाया। इसके बाद 11 दिसम्बर काे डीएम ने सिमरी बीडीओ काे मामले में एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश जारी कर दिए। हालांकि सिमरी बीडीओ शशिकांत शर्मा ने बताया कि उन्हें अभी तक एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश नहीं मिला है। निर्देश मिलने पर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।