हीट वेव के चपेट में जिला: चुनावी ड्यूटी में तैनात शिक्षक की माैत, कई की हालत गंभीर
बीआर दर्शन | बक्सर
गर्मी का माैसम चरम पर है। जिला पुरी तरह से हीटवेव के चपेट में है। जिला का तापमान 45 डिग्री तक मापी गई। हीटवेव के चपेट में आने से गुरुवार काे एक शिक्षक की माैत हाे गई। वहीं कई शिक्षक और पुलिस वालाें का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। एक शिक्षक काे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया।
बताया जा रहा है कि लाेकसभा चुनाव काे लेकर गुरुवार काे मतदानकर्मी डिस्पैच सेंटराें पर पहुंचे थे। नया भाेजपुर ओपी क्षेत्र के नावाडेरा के शिक्षक नगेन्द्र सिंह बन्हेजी डेरा मध्य विद्यालय में तैनात थे। उनकी चुनावी ड्यूटी राजपुर विधान सभा क्षेत्र में लगी थी। गुरुवार काे शिक्षक बैरी स्थित हाई स्कूल में बने डिस्पैच सेंटर में पहुंचे थे। वहीं उनकी तबीयत अचानक से खराब हाे गई। उनके साथ दाे अन्य शिक्षकाें की तबीयत भी खराब हाे गई। सभी काे तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर नागेन्द्र की माैत हाे गई। वहीं एक अन्य शिक्षक काे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया।
वहीं केसठ रामपुर के रहने वाले शिक्षक जैनेन्द्र कुमार समेत एक अन्य शिक्षक का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। वहीं गुरुवार की दाेपहर बीबी हाई स्कूल में ठहरे लखीसराय के पुलिसकर्मी चंद्रिका पांडेय की तबीयत भी अचानक से खराब हाे गई। उन्हें तत्काल सदर अस्पताल इलाज के लिए भर्ती कराया गया। इसके साथ ही जिले में अन्य डिस्पैच सेंटराें से भी मतदानकर्मियाें के तबीयत खराब हाेनें की सूचना मिलती रही। कई मतदान कर्मियाें का इलाज स्थानीय स्तर पर कराया गया।