हास्टल में रह रहा 12 वर्षीय छात्र हुआ गायब, अपहरण की आशंका, पहुंचे एसपी
अहिरौली स्थित निजी स्कूल के हास्टल में रहता था छात्र बाइक सवार दो युवकों के साथ जाता हुआ दिखा था छात्र
बीआर दर्शन। बक्सर
औद्योगिक थाना क्षेत्र के अहिरौली स्थित सिटी इंटरनेशनल स्कूल के एक छात्र बुधवार को गायब हो गया। छात्र के अपहरण की आशंका जताई जा रही है। छात्र को बाइक सवार दो युवकों के साथ जाता हुआ देखा गया है। बाइक सवार मास्क पहने हुए थे। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस के साथ एसपी मौके पर पहुंच गए। एसपी स्कूल संचालक और हास्टल के कर्मियों से पूछताछ के बाद छात्र के बरामदगी को लेकर प्रयास कर रहे हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक यूपी के गाजीपुर जिला के सुहवल थाना क्षेत्र के डुमरी गांव के संजय राय के पुत्र राज राय 12 वर्ष और उदित राय 7 वर्ष अहिरौली स्थित सिटी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ते थे। दोनों स्कूल के हास्टल में रहते भी थे। बताया जा रहा है कि बुधवार की शाम करीब 12 बजे छुट्टी होने पर राज अपना बैग छोटे भाई को देकर अपने एक दोस्त के घर चला गया। दोस्त के घर खेलने के बाद छात्र करीब साढ़े चार बजे हास्टल के लिए निकल गया। छात्र करीब साढ़े छह बजे एक दुकान पर समोसा खा कर हास्टल के तरफ़ जा रहा था। उसी दौरान एक बाइक पर सवार दो युवकों ने छात्र को अपह्रत कर लिया। काफी देर तक छात्र हास्टल नहीं लौटा तो खोजबीन शुरू कर दिया गया। छात्र के नहीं मिलने पर हास्टल प्रबंधन के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंच गई। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी मनीष कुमार मौके पर पहुंच गए। एसपी स्वयं पूछताछ कर छात्र के बरामदगी को लेकर मातहतों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। घटना की सूचना छात्र के परिजनों को भी दे दी गई है। एसपी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही छात्र के बरामदगी को लेकर प्रयास किया जा रहा है।