हथियार के साथ युवक गिरफ्तार, आपराधिक इतिहास खंगाल रही पुलिस
बीआर दर्शन | बक्सर
आपराधिक वारदात को अंजाम देने का नियत से जा रहे युवक को कोरान सराय पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार की युवक से पूछताछ के बाद पुलिस ने जेल भेज दिया। पुलिस मामले को आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
डुमरांव एसडीपीओ आफाक अख्तर अंसारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि एक युवक स्कार्पियो में हथियार लेकर जा रहा है। सूचना मिलने पर कोरान सराय पुलिस ने कोपवां काली मंदिर के समीप जांच अभियान शुरू कर दिया गया। उसी समय एक स्कार्पियो की जांच की गई। जांच के क्रम में एक देसी राइफल बरामद किया गया। पुलिस ने युवक को हिरासत में ले कर पूछताछ शुरू कर दी। गिरफ्तार युवक कोपवा गांव के भोला पासवान का पुत्र कौशल कुमार है। पुलिस के मुताबिक युवक अपराधिक वारदात को अंजाम देने के नीयत से हथियार लेकर जा रहा था। पुलिस ने हथियार को जब्त कर मामले में एफआईआर दर्ज करते हुए गिरफ्तार युवक को जेल भेज दिया। पुलिस पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। पुलिस गिरफ्तार युवक के अपराधिक इतिहास को खंगाल रही है।