हथियार के बल पर लूटी गई बाइक के साथ तीन गिरफ्तार, पुलिस गिरफ्त से एक फरार
बीआर दर्शन | बक्सर
औद्याैगिक थाना क्षेत्र में अहिराैली बांध के समीप हथियार के बल पर हुए बाइक लूटकांड का पुलिस ने उदभेदन कर लिया। पुलिस ने लूटी गई बाइक के साथ तीन अपराधियाें काे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधियाें के पास से लूटी गई बाइक, 3 माेबाइल और एक खिलाैनानुमा पिस्टल बरामद किया गया। जेल भेजने के क्रम में गिरफ्तार अपराधियाें में एक अपराधी पुलिस काे चकमा देकर फरार हाे गया।
एसपी शुभम आर्या ने बताया कि 21 नवंबर काे सूचना मिली कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नदांव गांव के राेहित कुमार सिंह की बाइक अपराधियाें ने हथियार का भय दिखाकर लूट लिया है। पीड़ित युवक के आवेदन पर एफआईआर दर्ज करते हुए एसडीपीओ धीरज कुमार के नेतृत्व में पुलिस जांच में जुट गई। पुलिस ने सीसीटीवी और अन्य संसाधनाें के मदद से घटना के उदभेदन में जुट गई। पुलिस काे सूचना मिली कि बाइक लूट में शामिल सभी अपराधी सिमरी के तरफ जा रहें है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए औद्याैगिक थाना क्षेत्र के मंझरिया गांव के गंगासागर के पुत्र अजीत कुमार यादव, बच्चा कुमार यादव के पुत्र गाेलु कुमार यादव और राधेश्याम यादव का पुत्र चंदन कुमार यादव काे गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अपराधियाें के पास से लूट की बाइक, तीन माेबाइल और प्लास्टिक का एक पिस्टल बरामद किया गया। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार चंदन कुमार यादव और अजीत कुमार यादव पूर्व के मामलाें में जेल जा चुके है। चंदन मुरार थाना क्षेत्र में हुए एक लूट में भी आराेपित है। गिरफ्तारी टीम में सदर एसडीपीओ के साथ औद्याैगिक थानाध्यक्ष संजय कुमार, डीआईयू के रविकांत के साथ पुलिस बल के जवान थे।
पुलिस कस्टडी से फरार हुआ एक अपराधी :
बाइक लूटकांड में गिरफ्तार अपराधियाें काे जेल ले जाने के क्रम में एक अपराधी पुलिस काे चकमा देकर फरार हाे गया। पुलिस सूत्राें से मिली कि चंदन कुमार यादव पुलिस गिरफ्त से फरार हाे गया। पुलिस कस्टडी से अपराधी के फरार हाेते ही पुलिस में हड़कम्प मच गया। पुलिस फरार अपराधी के गिरफ्तारी काे लेकर छापेमारी कर रही है। एसपी ने बताया कि फरार अपराधी के गिरफ्तारी काे लेकर छापेमारी की जा रही है।