हथियार के बल पर अपराधियों ने मोबाइल दुकान से लूटे दो लैपटॉप

बीआर दर्शन। बक्सर
मुरार थाना क्षेत्र के चौगाईं स्थित निशा मोबाईल दुकान से हथियारबंद अपराधियों ने दो लैपटॉप लूट लिए। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मामले की जांच कर अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी में जुट गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक दुकानदार अजय राम अपने दुकान में काम कर रहे थे। उसी दौरान तीन की संख्या में अपराधी ग्राहक बन दुकान में आए। दुकानदार से मोबाईल पर कवर ग्लास लगाने की बात कह उसे पहले उलझाने का प्रयास किए। इसी दौरान एक अपराधी ने देसी कट्टा निकाल दुकानदार के कनपटी पर सटा दिया तथा उसके दो अन्य साथी एक एक लैपटॉप उठा लिए। दुकानदार कुछ समझ पाता तबतक सभी अपराधी हवा मे कट्टा लहराते हुए भाग निकले। घटना के बाद दुकानदार ने आसपास के दुकानदारों तथा स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी। सरेशाम लूट की इस वारदात की जानकारी मिलते ही तत्काल मुरार पुलिस हरकत में आई। थानाध्यक्ष कमल नयन पांडेय खुद मामले की जांच करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने दुकानदार से लूटेरों का हुलिया पूछा। पूछताछ के बाद थानाध्यक्ष ने बताया कि इलाके में आतंक का पर्याय बना कुख्यात मंगरा कमकर गिरोह ने इस घटना को अंजाम दिया है। उन्होंने कहा कि इसके पहले भी वह दिनदहाड़े एक शिक्षिका से लूट की घटना को अंजाम दिया था। इसके अलावे भी वह कई संगीन मामलों में वांछित है। अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।