हथियार के बर्थडे पार्टी मनाना पड़ा महंगा, बर्थडे ब्वाय समेत चार गिरफ्तार

बीआर दर्शन | बक्सर
डुमरांव में अवैध हथियार के साथ जन्मदिन मनाना चार लड़कों को महंगा पड़ गया हैं। पुलिस ने वायरल तस्वीर के आधार पर कार्रवाई करते हुए बर्थडे ब्वाय को जहां गिरफ्तार कर लिया, वहीं तीन नाबालिगो को भी पकड़ न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया है। कोर्ट के आदेश पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
शुक्रवार को डुमरांव एसडीपीओ पोलस्त कुमार ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली थी कि डुमरांव के तिवारी टोला मोेहल्ला निवासी आशीष कुमार पिता प्रभुनाथ तिवारी अपने घर में दोस्तों के साथ अपना जन्मदिन मना रहा है तथा वे लोग हथियार का प्रदर्शन भी कर रहे है। हथियार का फोटो सोशल मीडिया पर डाला गया है। इसका एक वायरल फोटो भी पुलिस के हाथ लग गया।
एसडीपीओ ने बताया कि इसकी सूचना एसपी शुभम आर्य को दी गई। एसपी ने तत्काल एसडीपीओ के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन कर छापेमारी करने का निर्देश दिया। निर्देश मिलते ही पुलिस टीम तत्काल प्रभुनाथ तिवारी के घर छापेमारी कर आशीष को पकड़ लिया तथा हथियार के संबंध में जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कि यह हथियार नंदन निवासी एक दोस्त लाया था। इसके बाद पुलिस ने नंदन निवासी उक्त किशोर को पकड़ा तो उसने उसी गांव निवासी दूसरे किशोर के घर हथियार होने की बात बताई जबकि दूसरे किशोर ने एक तीसरे का नाम लिया। बाद में उसी के निशानदेही पर तीसरे को भी निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के पास से पकड़ लिया गया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक देशी तमंचा बरामद हुआ।
एसडीपीओ ने बताया कि इस मामले में अभी अनुसंधान जारी है। उन्होंने कहा कि युवक को जेल भेज दिया गया है, जबकि तीनों किशोरों के खिलाफ कोर्ट के आदेशानुसार कार्रवाई की जा रही है। छापेमारी टीम एसआईटी में डुमरांव एसडीपीओ पोलस्त कुमार के साथ थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा, एसआई मतेन्द्र कुमार, प्रियंका कुमारी, एएसआई राजकुमार साव तथा डुमरांव थाने की डीआईयू टीम शामिल थी।