OTHERS
एसपी ने किया औचक निरीक्षण, नप गए ओपी प्रभारी
रविवार की रात नैनीजोर और रामदास राय डेरा ओपी का किया निरीक्षण स्टेशन डायरी में पाया त्रुटि, ओपी प्रभारी हुए निलंबित

बीआर दर्शन। बक्सर
जिला में क्राईम- कंट्रोल को लेकर एसपी मनीष कुमार ने रविवार की रात औचक निरीक्षण किया। एसपी ने नैनीजोर ओपी और रामदास राय ओपी का निरीक्षण किया। एसपी ने बारिकी से थाना के कार्यों को खंगाला।
एसपी रविवार की देर रात अचानक नैनीजोर थाना में पहुंचे। थाना में पहुंच फाइलों को खंगाला। एसपी ने निरीक्षण के दौरान मिली कमियों को दूर करने का निर्देश दिया। वहीं रामदास राय ओपी में जांच के दौरान स्टेशन डायरी में त्रुटि पाया। एसपी ने मामले में स्टेशन डायरी को अपडेट करने का निर्देश दिया। वहीं कार्य में लापरवाही बरतने पर रामदास राय ओपी प्रभारी संजय कुमार त्रिपाठी को निलंबित कर दिया। एसपी के कार्रवाई से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। एसपी ने बताया कि कार्य में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।